गांव कारौर में अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या करने की वारदात में शामिल आरोपी गिरफ्तार
रोहतक, गिरीश सैनी। जिला पुलिस ने गांव कारौर में मोहित पर अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या करने की वारदात में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत के आदेश पर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है।
प्रभारी सीआईए-1 स्टाफ निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि दिवाली वाले दिन 12 नवंबर 2023 को पुलिस को सूचना मिली कि गांव कारौर में एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की। मृत युवक की पहचान मोहित निवासी कारौर के रूप में हुई। मृतक युवक के पिता अजीत की शिकायत के आधार पर जांच में सामने आया कि अजीत खेती बाड़ी का काम करता है। अजीत के दो बेटे हैं। 12 नवंबर 2023 को दोपहर करीब 1 बजे मोहित बाइक से खेत में गया था। अजीत ने मोहित को काम से वापस घर बुला लिया। खेत से वापस आते हुए जब मोहित गांव में कुम्हारों वाली गली के पास पहुंचा तो जतिन, कपिल, पुलकित व अन्य युवक अपने हाथों में हथियार लेकर आए और पीछे से मोहित पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। मोहित अपनी जान बचाने के लिए गली में भागा तो युवकों ने पीछा कर मोहित पर कई फायर किए। अजित व अनिकेत मोहित को बचाने के लिए आए तो युवकों ने उन पर भी फायरिंग कर दी। मोहित के गिरने के बाद युवकों ने काफ़ी फ़ायर किए और मौक़े से फ़रार हो गए। गोली लगने के कारण मोहित की मौके पर ही मौत हो गई।
मामले की जांच के दौरान वारदात में शामिल 10 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। 28 अगस्त 2024 को आरोपी शिवम उर्फ डिबा निवासी अहीर पाडा खुर्जा, जिला बुलंदशहर, उप्र को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है और उसके खिलाफ बागपत में मामला दर्ज है।