गेहूं चोरी में शामिल आरोपी गिरफ्तार

गेहूं चोरी में शामिल आरोपी गिरफ्तार

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस की एवीटी स्टाफ की टीम ने गाड़ी से करीब 353 क्विंटल गेहूं चोरी करने की वारदात में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया है।

प्रभारी एवीटी स्टाफ उपनिरीक्षक गोर्धन सिंह ने बताया कि गांव जुलाना निवासी सतीश की शिकायत के आधार पर जांच में सामने आया कि 28.11.2022 को सतीश को गाड़ी में करीब 353 क्विंटल गेहूं की बोरी भरकर सिरसा के पास से नोएडा जाना था। सतीश ने रास्ते में 29.11.2022 को गाड़ी फौजी फैमिली ढाबा महम बाईपास के पास हिसार रोड पर खड़ी कर दी और अपने घर चला गया। 01.12.2022 को सतीश को वहां अपनी गाड़ी नहीं मिली। पूछताछ करने पर पता चला कि गाड़ी 30.12.2022 को सायं करीब 6 बजे वहां से जा चुकी। गाड़ी का जीपीएस चेक करने पर गाड़ी दादरी रोड पर खाली खड़ी मिली। मामले की जांच के दौरान 28.11.2023 को आरोपी जसमैर उर्फ सोनू निवासी कसौला जुलाना, जींद को गिरफ्तार किया गया है।