हनीट्रैप के मामले में आरोपी मां-बेटा गिरफ्तार

हनीट्रैप के मामले में आरोपी मां-बेटा गिरफ्तार

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस टीम ने रेप के झूठे केस में फंसाने के मामले में आरोपी मां-बेटे को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।       

प्रभारी थाना अर्बन एस्टेट निरीक्षक प्रहलाद सिंह ने बताया कि रोहतक निवासी युवक ने एक महिला के खिलाफ उसे रेप के झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए जबरदस्ती 25 लाख रुपये ऐंठने की कोशिश करने की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस जांच में पाया गया कि महिला ने युवक की पत्नी से करीब 8 वर्ष पहले अपने जेवर गिरवी रखकर पैसे उधार लिए थे। कई साल पहले महिला पैसे देकर युवक की पत्नी से अपने गहने वापस ले गई। कुछ दिन पहले महिला ने नौकरी के बारे युवक से बात की। महिला ने युवक को बार-बार कॉल कर नौकरी की बात करने के लिये मिलने को कहा। युवक व महिला ने सनसिटी में एक जानकार के फ्लैट पर बातें की जिसके बाद महिला ने युवक की पत्नी को कॉल कर दोनों के बीच संबंध बनने की बात कहते हुए 25 लाख रुपये की मांग की। पैसे ना देने पर केस करने की धमकी दी। युवक के दोस्तों ने महिला को 2 लाख रुपये दिए। महिला बार-बार पैसो की मांग करती रही। 5 लाख रुपये की राशि महिला को और दी गई।

मामले की जांच के दौरान 28.09.2023 आरोपी महिला व उसके बेटे को गिरफ्तार किया गया है। बेटे ने अपनी मां के कहे अनुसार युवक से 5 लाख रुपये की राशि ली थी।