धोखाधड़ी से बैंक खाते से 6 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी करने वाले गिरोह में शामिल आरोपी गिरफ्तार
रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस की साईबर थाना टीम ने धोखाधड़ी से बैंक खाते से 6 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी करने की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह में शामिल आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर हासिल कर गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत के आदेश पर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है।
प्रभारी साईबर थाना निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि 07.01.2022 को झंग कॉलोनी निवासी रोशन लाल द्वारा थाना सिविल लाइन में दर्ज शिकायत के आधार पर जांच में सामने आया कि रोशन लाल भारतीय खाद्य निगम में मंडल प्रबंधक के पद पर कार्यरत है। रोशन लाल के एसबीआई बैंक सैलरी के खाते से 5-6 जनवरी 2022 को अलग-अलग ट्रांजेक्शन से कुल 6 लाख दो हजार दस रुपये निकाले गए।
साइबर थाना टीम द्वारा मामले की जांच के दौरान 11.09.2023 को आरोपी विशाल शा उर्फ बिशल शा उर्फ भिवानी निवासी स्टेशन रोड नियामतपुर पश्चिम बंगाल को प्रोडक्शन वारंट पर हासिल कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा थाना कुल्टी जिला पूर्वी बर्धमान में मामला दर्ज है, जिसमें आरोपी गिरफ्तार होकर जेल में बंद है।