अच्छे मानसिक स्वास्थ्य की प्राप्ति का लक्ष्य प्राथमिकता होनी चाहिए: कुलपति प्रो राजबीर सिंह
हैप्पीट्यूड लैबोरेट्री के वेब पेज तथा ब्रोशर एवं असेसमेंट टूल्स का लोकार्पण किया।
रोहतक, गिरीश सैनी। मानसिक स्वास्थ्य के महत्व तथा हैप्पीनैस के संदेश को बुलंद करते हुए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की हैप्पीट्यूड लैबोरेट्री के वेब पेज तथा ब्रोशर एवं असेसमेंट टूल्स का लोकार्पण कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने किया।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि समाज में मानसिक स्वास्थ्य की चुनौतियां बढ़ी हैं। विद्यार्थी समेत समाज के विभिन्न वर्गों में उदासी, तनवाव व अवसाद बढ़ रहा है। ऐसे में अच्छे मानसिक स्वास्थ्य की प्राप्ति का लक्ष्य प्राथमिकता होनी चाहिए। कुलपति ने कहा कि वर्ष 2024 में एमडीयू मिशन हैप्पीनैस के साथ यूनिवर्सिटी स्टेक होल्डरस में मानसिक स्वास्थ्य तथा खुशी का ग्राफ बढ़ाने का प्रयास करेगा। उन्होंने लैब प्रभारियों- प्रो. अंजलि मलिक तथा प्रो. दीप्ति हुड्डा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
हैप्पीट्यूड लैबोरेट्री की प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. अंजलि मलिक तथा प्रो. दीप्ति हुड्डा ने हैप्पीट्यूड लैबोरेट्री के उद्देश्य, वेब पेज के फ़ीचर्स, महत्व, हैप्पीट्यूड ब्रोशर तथा हैप्पीनैस मूल्यांकन टूल्स बारे विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कुलपति प्रो. राजबीर सिंह को इस अनूठी पहल का प्रेरणास्त्रोत बताते हुए आभार जताया।
डीन, एकेडमिक अफेयरस प्रो. ए.एस. मान ने कहा कि हैप्पीट्यूड लैबोरेट्री का विशेष शैक्षणिक महत्व भी है। रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने कहा कि एमडीयू के गैर शिक्षक कर्मियों के भी मानसिक स्वास्थ्य तथा हैप्पीनैस अवस्था का मूल्यांकन इस पहल से हो जाएगा। डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा ने कहा कि ये स्टूडेंट-सेंट्रिक पहल विद्यार्थियों के लिए फायदेमंद रहेगी।
गौरतलब है कि हैप्पीट्यूड लैबोरेट्री का उद्घाटन 7 जनवरी 2023 को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने किया था। इस हैप्पीट्यूड लैबोरेट्री के तत्वावधान में साइंस आफ हैप्पीनैस वैल्यू एडेड पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है। प्रत्येक शनिवार को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक हैप्पीट्यूड लैबोरेट्री के प्रोफेसर इंचार्ज एफडीसी भवन स्थित हैप्पीट्यूड लैब में परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे।
हैप्पीट्यूड लैबोरेट्री वेब पेज, ब्रोशर, प्रमोशनल लिटरेचर लोकार्पण समारोह में डीन आर एंड डी प्रो. अरूण नंदा, लाइब्रेरियन डा. सतीश मलिक, चीफ वार्डन गर्ल्स प्रो. सपना गर्ग, डीन ऑफ फैकल्टीज प्रो. विमल, प्रो. आरपी गर्ग, प्रो. राजेश धनखड़, प्रो. सेवा सिंह दहिया विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान प्रो. सर्वदीप कोहली, फैकल्टी सदस्य मनोविज्ञान- प्रो. सोनिया मलिक, प्रो. शालिनी सिंह, दृश्य कला विभागाध्यक्ष संजय कुमार, निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी, सहायक निदेशक युवा कल्याण डा. प्रताप राठी, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, पीआरओ पंकज नैन मौजूद रहे।