रोहतक जिला प्रशासन द्वारा अवैध कालोनी/निर्माणों तोड़ने की कार्रवाई

रोहतक जिला प्रशासन द्वारा अवैध कालोनी/निर्माणों तोड़ने की कार्रवाई

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि जिला नगर योजनाकार कार्यालय द्वारा रोहतक नियन्त्रित एवं शहरी क्षेत्र में अवैध रूप से किए जा रहे निर्माणों/कॉलोनियों को गिराने का अभियान चलाया गया। इस दौरान रोहतक-हिसार आउटर बाईपास पर गांव मायना में 2 अवैध कॉलोनियों को तोड़ा गया, जिसमें 2 निर्माणाधीन भवन, 5 डी.पी.सी., 8 बिजली खंभे, डब्ल्यूबीएम रोड नेटवर्क, कच्चा रोड नेटवर्क कुल लगभग 14.11 एकड़ को तोड़ा गया। इस दौरान जिला नगर योजनाकार कार्यालय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तोड़ फोड़ अमले के साथ मौजूद रहा। 

जिला नगर योजनाकार सुमनदीप ने कहा कि अपने जीवन की पूंजी अवैध निर्माणों या डीलर/भू-मालिकों द्वारा काटी जा रही अवैध कॉलोनियों में निवेश न करें। अवैध निर्माण के खिलाफ इस तरह की विभागीय कार्यवाही समय-समय पर प्रशासन द्वारा अमल में लाई जाएगी।