भारतीय लोकतंत्र में महिलाओं की सक्रिय प्रतिभागिता लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सुदृढ़ करेगीः एडीसी वैशाली सिंह

एमडीयू के कन्या छात्रावास परिसर में स्वीप अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित।

भारतीय लोकतंत्र में महिलाओं की सक्रिय प्रतिभागिता लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सुदृढ़ करेगीः एडीसी वैशाली सिंह

रोहतक, गिरीश सैनी। लोकतंत्र को सुदृढ़ करने तथा लोक सभा चुनाव 2024 में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने का संकल्प एमडीयू के अभिलाषा-कस्तूरबा गांधी कन्या छात्रावास परिसर में रोहतक की अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह की अगुवाई में छात्राओं और छात्रावास स्टाफ सदस्यों ने लिया। सिस्टेमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन (स्वीप) अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में एमडीयू कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा तथा अरूणा तनेजा की उपस्थिति रही।

एडीसी वैशाली सिंह ने इस अवसर पर कहा कि भारतीय लोकतंत्र में महिलाओं की सक्रिय प्रतिभागिता लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सुदृढ़ करेगी। उन्होंने न केवल खुद मतदान करने, बल्कि परिजनों को मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की। वैशाली सिंह ने अपना मतदाता विवरण ढूंढने के लिए उपलब्ध सुविधा तथा प्रक्रिया की जानकारी दी।

कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित मॉडल स्कूल रोहतक की प्राचार्या अरूणा तनेजा ने छात्राओं से उत्साहपूर्वक मतदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हर एक वोट महत्वपूर्ण है इसलिए बढ़चढ़ कर मतदान करें।  

कार्यक्रम का संचालन-समन्वयन निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने किया। उन्होंने मतदान के महत्व को रेखांकित किया। आभार प्रदर्शन चीफ वार्डन गर्ल्स प्रो. सपना गर्ग ने किया। इस जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं तथा स्टाफ सदस्यों ने मतदाता शपथ ली। साथ ही, मतदान करने बारे हस्ताक्षर अभियान डिस्प्ले पर हस्ताक्षर भी किए। इस दौरान डिप्टी चीफ वार्डन डा. प्रतिमा रंगा समेत हॉस्टल की वार्डन तथा सुपरवाइजर, अन्य स्टाफ सदस्य, पीआरओ पंकज नैन मौजूद रहे।