मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप के तहत गतिविधियां जारी: उपायुक्त अजय कुमार
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार (आईएएस) के मार्गदर्शन में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन (स्वीप) अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप की नोडल अधिकारी वैशाली सिंह (आईएएस) के दिशा निर्देशानुसार शनिवार को भी विभिन्न स्थानों पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए। जाट कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने वीडियो क्लिप बनाकर मतदाताओं को मतदान के लिए संदेश दिया।
मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। इस पर्व में सबकी भागीदारी जरूरी है। यह बात राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कारोर के प्राचार्य मनोज अहलावत ने स्कूल प्रांगण में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया। इस अवसर पर बनेगा देश महान तब, जब वोट करेंगे हम शीर्षक पर स्कूल में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया। विद्यार्थियों ने हाथों में पोस्टर लेकर गांव में प्रभात फेरी भी निकाली।
इस अवसर पर विमला, डॉ. हेमलता, मीनाक्षी, मनीषा, पूजा और रेखा मौजूद रहे।