भारतीय संविधान के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के दृष्टिगत वर्षभर आयोजित होंगी गतिविधियाः डीसी धीरेंद्र खडग़टा

जिला स्तरीय संविधान दिवस कार्यक्रम आज, राज्यसभा सांसद किरण चौधरी व रामचंद्र जांगड़ा करेंगे शिरकत।

भारतीय संविधान के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के दृष्टिगत वर्षभर आयोजित होंगी गतिविधियाः डीसी धीरेंद्र खडग़टा

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा द्वारा भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 26 नवम्बर को स्थानीय एमडीयू में आयोजित होने वाले संविधान दिवस के दृष्टिगत नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। कार्यक्रम की सभी गतिविधियों के लिए अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों के तहत संविधान दिवस समारोह की गतिविधियों को वेबसाइट पर अपलोड करवाने के लिए परिवहन महाप्रबंधक भारत भूषण गोगिया, महम, रोहतक व सांपला के उपमंडलाधीशों को उनके क्षेत्राधिकारों में संबंधित सभी गतिविधियों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शालिनी चेतल को माईभारत वालंटियर्स के माध्यम से संविधान स्वाभिमान यात्रा आयोजित करने तथा बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के योगदान को आम जनता तक पहुंचाने, ग्राम सभाएं आयोजित करवाने तथा पंचायतों अमृत सरोवर स्थलों पर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक रूप से पाठ करवाने तथा वेबसाइट पर गतिविधियां अपलोड करवाने के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में अमृत सरोवर पर रैली आयोजित करवाने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जारी आदेशों के अनुसार नगराधीश को उनके अधिकार क्षेत्र में सभी गतिविधियों के लिए नोडल अधिकारी, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त को नगर निगम की परिधि में सभी गतिविधियों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। एमडीयू, पं. बीडीएस स्वास्थ्य विज्ञान विवि, डीएलसी सुपवा, बीएमयू तथा जिला शिक्षा अधिकारी, जिला की सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों तथा जिला में स्थित सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को अपने-अपने शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को माई गवर्नमेंट प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने तथा सेमिनार आयोजित करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला में स्थित सभी महाविद्यालयों एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्य संविधान दिवस 26 नवम्बर को विभिन्न गतिविधियां आयोजित करवाना सुनिश्चित करेंगे।

संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवम्बर को सुबह 11 बजे एमडीयू के राधा कृष्ण सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें राज्यसभा सांसद किरण चौधरी एवं रामचंद्र जांगड़ा शिरकत करेंगे।

उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि भारतीय संविधान स्वीकारने के 75 वर्ष पूर्ण होने के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए वर्षभर गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।