एसीयूटी अभिनव सिवाच ने किया अनाज मंडी में फसल खरीद कार्य का औचक निरीक्षण
रोहतक, गिरीश सैनी। एसीयूटी अभिनव सिवाच ने शनिवार को स्थानीय अनाज मंडी का दौरा कर फसल खरीद कार्य का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसीयूटी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर किसानों की फसल खरीद की जाए। फसल खरीद कार्य में किसी प्रकार की कोताही ना बरती जाए। उन्होंने कहा की फसल खरीद कार्य के दौरान मंडी में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। इसी प्रकार से मंडी में आने वाले किसानों के लिए पर्याप्त पेयजल का प्रबंध हो। उन्होंने कहा कि किसानों को टोकन मिलने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह फसल लेकर मंडी में आने वाले किसानों को को बताएं कि वे मंडी में फसल को अच्छी तरह सुखाकर लेकर आए ताकि उनका किसी प्रकार से नुकसान ना हो। उन्होंने अधिकारियों की यह भी निर्देश दिए कि फसल की खरीद के साथ-साथ फसल उठान कार्य भी तेजी से हो। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे मंडी में आने वाले किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में भी जागरूक करें।