एसीयूटी अभिनव सिवाच ने किया आंगनबाड़ी केंद्रों में भेजे जाने वाली खाद्य सामग्री का निरीक्षण
रोहतक, गिरीश सैनी। एसीयूटी अभिनव सिवाच ने नरवाना स्थित वेयरहाउस का दौरा कर वहां जिला रोहतक में आंगनबाड़ी केंद्रों में आपूर्ति की जाने खाद्य सामग्री का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला रोहतक में आपूर्ति किए जाने वाले अनाज की क्वालिटी से कोई समझौता न हो और खाद्य आपूर्ति गुणवत्ता सही हो।
उल्लेखनीय है कि जिला रोहतक में महिला विकास केंद्रों में नरवाना स्थित वेयर हाउस से चावल आदि की आपूर्ति की जाती है। डीसी धीरेंद्र खडग़टा आंगनबाड़ी केंद्रों में आपूर्ति किए जाने वाले खाद्य सामग्री की गुणवत्ता को गंभीरता से लेते हुए एडीसी नरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया, जिसमें खाद्य आपूर्ति विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पीओ प्लानिंग आदि संबंधित विभागों के अधिकारियों को शामिल किया और खाद्य सामग्री गुणवत्ता की जांच के निर्देश दिए।
उपायुक्त के निर्देशों के चलते एसीयूटी अभिनव सिवाच ने नरवाना वेयरहाउस पहुंच संबंधित विभागों के अधिकारियों को साथ लेकर रोहतक में आपूर्ति किए जाने वाले चावल की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने बताया कि जिला रोहतक में वहां से एक हजार 54 क्विंटल चावल मिलना है। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि खाद्य सामग्री की गुणवत्ता सही होनी चाहिए। यदि किसी भी प्रकार की कमी मिलती है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक नरेश कुमार, पीओ प्लानिंग नीरू और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी मौजूद रही।