एसीयूटी अभिनव सिवाच ने किया गांव बहुअकबरपुर में सडक़ निर्माण कार्य का निरीक्षण

एसीयूटी अभिनव सिवाच ने किया गांव बहुअकबरपुर में सडक़ निर्माण कार्य का निरीक्षण

रोहतक, गिरीश सैनी। एसीयूटी अभिनव सिवाच ने गांव बहुअकबरपुर पहुंच नव निर्माणाधीन सडक़ निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से गांव की समस्याओं के बारे में बात की। 

उल्लेखनीय है कि सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में गांव बहु अकबरपुर के निवासियों ने डीसी धीरेंद्र खडग़टा के समक्ष गांव से होकर गुजरने वाली मुख्य सडक़ के निर्माण में सही गुणवत्ता पूर्वक निर्माण सामग्री का प्रयोग नहीं होने की शिकायत की थी। डीसी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और एसीयूटी अभिनव सिवाच को गांव में जाकर मौका निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे।

डीसी के निर्देशानुसार एसीयूटी मंगलवार को सुबह लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अरुण कुमार को साथ लेकर गांव में पहुंचे और उन्होंने सडक़ निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि सडक़ निर्माण में सही निर्माण सामग्री का प्रयोग नहीं किया जा रहा, इससे बनने के साथ ही टूट रही है। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बात की और गांव की समस्याएं भी जानी। ग्रामीणों ने गांव में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने, गंदे पानी की निकासी करवाने, पर्याप्त एवं स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने की मांग की।

एसीयूटी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सडक़ निर्माण में सही सामग्री का प्रयोग करवाया जाएगा। यदि कहीं सही सामग्री प्रयोग नहीं की गई है तो संबंधित अधिकारी या एजेंसी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि गांव की समस्याओं का जल्द समाधान करवाया जाएगा।