फिरोजपुर के एडीसी ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग की फतेह, टेस्ट रिपोर्ट आई नैगेटिव

कुछ दिन पहले कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद होम आईसोलेशन में रह रहे थे एडीसी रविंदरपाल सिंह संधू

फिरोजपुर के एडीसी ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग की फतेह, टेस्ट रिपोर्ट आई नैगेटिव

फिरोजपुर: फिरोजपुर के एडीसी (डवलपमेंट) श्री रविंदरपाल सिंह संधू ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीत ली है। उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नैगेटिव आई है और वह पूरी तरह से तंदरुस्त हैं। फिलहाल घर में रहकर स्वसाथ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं। कुछ दिन पहले एडीसी डवलपमेंट की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें होम आईसोलेशन में रखा गया था। यहां घर में ही उनका इलाज चल रहा था, जिसके बाद 26 जून को दोबारा उनका टेस्ट हुआ और 27 जून की उनकी टेस्ट रिपोर्ट नैगेटिव आई। फिलहाल वह पूरी तरह से तंदरुस्त हैं और सरकारी गाइडलाइंस के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक एडीसी डवलपमेंट होम आईसोलेशन में ही रहेंगे।
कोरोना वायरस के हराने के बाद एडीसी डवलपमेंट ने कहा कि इलाज के साथ-साथ ऊंचे हौंसले से इस वायरस को हराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद घबराने वाली कोई बात नहीं है ब्लकि हमें राज्य सरकार की तरफ से जारी कुछ गाइडलाइंस का पालन करना होता है। कुछ ही दिनों में ट्रीटमेंट के बाद इस वायरस को हराया जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह इस वायरस के खिलाफ चल रही जंग में जीत हासिल करने के लिए सरकारी गाइडलाइंस का पालन करें, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना और बार-बार हाथ धोना शामिल है।