एडीसी महेश कुमार ने 35 लाभार्थियों को वितरित किए 33 लाख रुपये की राशि के ऋण के चेक

एडीसी महेश कुमार ने 35 लाभार्थियों को वितरित किए 33 लाख रुपये की राशि के ऋण के चेक

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त महेश कुमार ने महिला समृद्धि योजना एवं सूक्ष्म ऋण योजना तथा बैंक टाइअप योजना के तहत हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से अनुसूचित जाति के 35 लाभार्थियों को 33 लाख रुपये के ऋण के चेक वितरित किए।

एडीसी महेश कुमार ने स्थानीय जिला विकास भवन स्थित कार्यालय में 35 लाभार्थियों को चेक वितरित किए। हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को एक लाख रुपये के ऋण के रूप में विभिन्न बैंकों के माध्यम से सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। इन योजनाओं के तहत विभिन्न कार्यों मनिहारी, फर्नीचर कार्य, किराणा दुकान, कपड़ा दुकान, कॉस्मेटिक, ब्यूटी पार्लर व अन्य लाभप्रद कार्यों के लिए ऋण प्रदान किया जाता है। सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही इन योजनाओं के माध्यम से बीपीएल परिवारों को 10 हजार रुपये अनुदान तथा सामान्य परिवारों को बिना किसी अनुदान के ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। इस दौरान निगम के जिला प्रबंधक पवन कुमार सहित कार्यालय के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।