एडीसी नरेंद्र कुमार ने मतदाता जागरूकता साइकिल रैली को झंडी दिखाकर किया रवाना
रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप अभियान के नोडल अधिकारी नरेंद्र कुमार ने मतदाता जागरूकता गतिविधियों के अंतर्गत आयोजित साइकिल रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया तथा उपस्थितगण को मतदाता जागरूकता शपथ दिलवाई। उन्होंने उपस्थितगण का आह्वान किया कि वे विधानसभा चुनाव में स्वयं बढ़-चढक़र मताधिकार का प्रयोग करें तथा रिश्तेदारों व पड़ोसियों को भी मतदान में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें।
खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के स्थानीय कार्यालय द्वारा आयोजित यह साइकिल रैली स्टेडियम परिसर से शुरू होकर सेक्टर 3 व 4 की पुलिया से होते हुए वापिस स्टेडियम परिसर में संपन्न हुई, जिसमें खेल विभाग के लगभग 150 खिलाड़ियों ने भाग लेकर शहरवासियों को 5 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए यह आवश्यक हैं कि प्रत्येक मतदाता हर मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
इस दौरान जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सिंह दहिया सहित खेल विभाग के कोच व खिलाड़ी मौजूद रहे।
जिला शिक्षा अधिकारी मंजीत मलिक की देखरेख में जिला के सभी विद्यालयों में सेल्फी प्वाइंट गतिविधि के माध्यम से विद्यार्थियों को विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार के प्रयोग बारे जागरूक किया गया। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मिठाइयों के डिब्बों पर मतदान में भाग लेने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के स्टीकर लगाकर ग्राहकों को मतदान में भाग लेने का संदेश दिया जा रहा है। स्थानीय अखिल भारतीय जाट सूरमा स्मारक महाविद्यालय में स्वीप कार्यक्रम के तहत शिक्षण संस्था के प्रधान गुलाब सिंह दिमाना एवं प्राचार्या डॉ. शबनम राठी ने स्टाफ के सदस्यों एवं विद्यार्थियों को मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलवाई। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के स्थानीय कार्यालय द्वारा घरेलू गैस के सिलेंडरों पर भी मतदान के लिए जागरूक करने के लिए स्टिकर लगाए जा रहे है।