एडीसी नरेंद्र कुमार ने दिए समाधान शिविरों की लम्बित शिकायतों को शीघ्र निपटाने के निर्देश
अब तक आई 5890 शिकायतों में से 4965 शिकायतें निपटाई, लम्बित 414 शिकायतों के निपटारे की प्रक्रिया जारी।

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने कहा कि समाधान शिविरों की लम्बित शिकायतों का अधिकारी यथाशीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें। अब तक इन शिविरों में प्राप्त 5890 शिकायतों में से 4965 शिकायतों का निपटारा करवाया जा चुका है तथा लम्बित 414 शिकायतों के निपटारे की प्रक्रिया जारी है। अन्य शिकायतों में रि-ओपन हुई शिकायतें व रद्द की गई शिकायतें शामिल हैं।
एडीसी नरेंद्र कुमार ने सहायक आयुक्त प्रशिक्षु अभिनव सिवाच, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल के साथ समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए कहा कि समाधान शिविर का बुधवार से दोबारा लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजन शुरू कर दिया गया है। नागरिकों की हर शिकायत के एक छत के नीचे निदान के उद्देश्य से प्रति कार्य दिवस सुबह 10 से 12 बजे तक जिला मुख्यालय, उपमंडल मुख्यालय तथा नगर निगम कार्यालय में समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
उन्होंने समाधान शिविरों में लम्बित शिकायतों के निपटारे की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लम्बित शिकायतों का यथाशीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें। एडीसी ने वृद्घावस्था पेंशन व अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करते हुए कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड पूरे करने वाले व्यक्तियों को इन पेंशनों का शीघ्र लाभ दिलवाया जाएगा। परिवार पहचान पत्र में अपडेट करवाए गए विवरण के बाद वृद्घावस्था पेंशन प्रो एक्टिव मोड में बनाई जा रही हैं। उन्होंने परिवार पहचान पत्र से अनजान व्यक्तियों के नाम हटाने से संबंधित शिकायत के संदर्भ में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शीघ्र ही इसके लिए विकल्प उपलब्ध करवाया जाएगा, जिसके बाद ऐसी सभी संबंधित शिकायतों का निपटारा करवा दिया जाएगा।
एडीसी नरेंद्र कुमार ने काहनी साढ़े सात ग्राम पंचायत की गांव के तालाब में पानी भरवाने से संबंधित शिकायत की सुनवाई करते हुए विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए कि वे तालाब में पशुओं के लिए यथाशीघ्र पानी भरवाने के प्रबंध करवाए। उन्होंने महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत 100 वर्ग गज के प्लाट की रजिस्ट्री से संबंधित ककराना निवासी की शिकायत के संदर्भ में राजस्व विभाग व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने व्हील चेयर की मांग की फरियाद लेकर पहुंचे विकलांग व्यक्ति की शिकायत की सुनवाई करने के उपरांत जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव को व्हील चेयर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी महावीर गोदारा, जिला कल्याण अधिकारी रेणू सिसौदिया, जिला परिवार कल्याण अधिकारी सुरेश भारद्वाज, जिला बाल संरक्षण अधिकारी कुलदीप सिंह, पुलिस उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।