एडीसी ने लिया गांव सैंपल में विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों का जायजा
रोहतक, गिरीश सैनी। विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। कलानौर खंड के गांव सैंपल से इस यात्रा का शुभारंभ होगा। यात्रा के नोडल अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त महेश कुमार ने गांव सैंपल पहुंचकर यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया और कार्यक्रम के बारे में अधिकारियों को मौके पर ही दिशा निर्देश जारी किए। इस अवसर पर उपायुक्त की ओएसडी शीतल मलिक, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी जितेंद्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी व भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।