समाज के विकास में बड़ी बाधा है नशाः विक्रम कादियान
साइकिल मैराथन रैली का झज्जर जिले में प्रवेश।
झज्जर, गिरीश सैनी। आज के युग में नशा सबसे बड़ी सामाजिक बुराई है। नशे से युवाओं का सर्वांगीण विकास रुक जाता और परिवार के परिवार तबाह हो जाते हैं। इसके अलावा अन्य सभी सामाजिक बुराइयों की जड़ भी नशा है। इसलिए युवाओं को नशा मुक्त करना समाज की सबसे बड़ी भलाई है। यह बात प्रदेश सरकार द्वारा नशे के खिलाफ आयोजित साइकिल मैराथन रैली के झज्जर ले में प्रवेश करने पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान ने कही।
उन्होंने कहा कि नशाबंदी के अभियान में झज्जर जिला और बेरी हलका सबसे आगे रहा है। शराबबंदी आंदोलन बेरी हलके से चले थे। जिसका अनुसरण करते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री बंसीलाल ने शराबबंदी की थी। उन्होंने कहा कि भारत की युवा शक्ति का डंका विश्व में बज रहा है, लेकिन इस पर विदेशी नशाखोरों ने एक सुनियोजित हमला कर दिया है और तरह-तरह के नशे हमारे समाज में पिछले दरवाजे से घुस गए हैं। इसके प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नशा मुक्ति हरियाणा अभियान की शुरूआत कर बहुत अच्छी पहल की है। उन्होंने कहा कि साईकिल रैली में उमड़ा जन सैलाब साबित करता है कि प्रत्येक व्यक्ति नशाखोरी से समाज को मुक्ति दिलाना चाहता है।