नए साल में एमडीयू में प्राध्यापकों को सौंपे अतिरिक्त कार्यभार।

नए साल में एमडीयू में प्राध्यापकों को सौंपे अतिरिक्त कार्यभार।

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में 1 जनवरी 2024 से विभिन्न महत्त्वपूर्ण पदों पर कई प्राध्यापकों को अतिरिक्त कार्यभार के तौर पर जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि इन प्राध्यापकों को यह अतिरिक्त कार्यभार कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने सौंपा है। सांख्यिकी विभाग के प्रोफेसर डॉ. एस.सी. मलिक को फैकल्टी ऑफ इंटरडिसीप्लीनरी स्टडीज का डीन नियुक्त किया है। भौतिकी विभाग के प्रोफेसर डॉ. राजेश पुनिया को प्रॉक्टर नियुक्त किया गया है। इमसॉर के प्रोफेसर डॉ. ऋषि चौधरी को सेंटर फॉर इंटरनेशनल एकेडमिक अफेयर्स का डीन, इंटरनेशनल रिलेशन्ज नियुक्त किया गया है। गणित विभाग के प्रोफेसर डॉ. सुमित गिल को सीडीसी का एसोसिएट डीन नियुक्त किया गया है। रसायन शास्त्र विभाग की प्रोफेसर डॉ. सपना गर्ग को आर्यभट्ट सेंट्रल इंस्ट्रूमेंटल लैबोरेट्री का निदेशक लगाया गया है। कॉमर्स विभाग के प्रोफेसर डॉ. राजपाल को हरियाणा अध्ययन केन्द्र का निदेशक नियुक्त किया गया है।

जूलोजी विभाग की प्रोफेसर डॉ. विनीता शुक्ला को यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल का निदेशक तथा इमसॉर की प्रोफेसर डॉ. दिव्या मल्हान को कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल का निदेशक लगाया गया है। वहीं डॉ. संजय कुमार को दृश्य कला विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।