एडिशनल एस.पी. लोगेश कुमार ने किया 32वीं जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ
लगभग 450 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम।
रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक के एडिशनल एस.पी. लोगेश कुमार (आईपीएस) ने बतौर मुख्य अतिथि, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन (डीबीए), रोहतक द्वारा आयोजित 32वीं जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। आई.एम.टी. स्थित एस.आर.एस. पब्लिक स्कूल में आयोजित चार दिवसीय प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में बतौर विशिष्ट अतिथि, बैडमिंटन एसोसिएशन आफ इंडिया के उपाध्यक्ष तथा हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अजय सिंघानिया ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल सिंह पंवार ने की।
मुख्य अतिथि ए.एस.पी. लोगेश कुमार (आईपीएस) ने फ्रेंडली मैच खेलकर प्रतियोगिता के आरंभ होने की घोषणा की। उन्होंने उपस्थित जन को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी खेल में भाग लेना हार-जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
विशिष्ट अतिथि अजय सिंघानिया ने रोहतक जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा खेल को आगे बढ़ाने के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी अब बैडमिंटन में भी प्रदेश का नाम देश व विदेश में ऊंचा कर रहे है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल सिंह पंवार ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त किया और एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ सभी अतिथिगणों को स्मृति चिह्न भेंट किये। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17, अंडर-19 और सीनियर ओपन आयु वर्ग के मुकाबले होंगे, जिसमे लगभग 450 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इनके विजेता राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में रोहतक का प्रतिनिधित्व करेंगे।
उद्घाटन सत्र में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव उमेद शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र मलिक, टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर रितेश दलाल, भारत भूषण अरोड़ा, ऋषिराज, पवन सोलंकी, डॉ सुमित शर्मा सहित शहर के खेल प्रेमी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
परिणाम:
पंवार ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन लड़के और लड़कियों के प्रारंभिक दौर के मुकाबले हुए, जिनमें गर्ल्स सिंगल अंडर-15 वर्ग में चहक ने अर्शिया, रिद्धिमा ने निष्ठा, अक्षिता ने याशिका, अक्षिता पावरिया ने श्रेया, जान्या ने रिद्धिमा और खुशी ने आराध्या को परास्त किया।
वहीं गर्ल्स सिंगल अंडर-17 वर्ग में अंजलि ने गीतिका, तनिष्का ने सुप्रभा, अर्शिया ने शायना, मनस्वी ने हिमांशी, रितिका ने लक्ष्मी और गरिमा ने खुशी को हराया।
बॉयज सिंगल अंडर- 15 मुकाबलों में जयवर्धन ने यश, अर्जुन ने आर्यन, प्रतीक ने प्रियांशु, दक्ष ने अंकुर, वंश ने अर्जुन और जागृत ने विहान को पराजित किया।
बॉयज सिंगल अंडर-17 में तुषार ने देव, निश्चय ने प्रतीक, जतिन ने भव्य, पार्थ ने हर्ष, जयवर्धन ने पुरंजय और अर्जुन ने तुषार को पराजित किया।