एमडीयू में एनईपी-2020 के तहत पाठ्यक्रमों की प्रवेश विवरणिका जारी
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में सत्र 2024-2025 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रमों (यूजी ऑनर्स/यूजी ऑनर्स विद रिसर्च) तथा पंच वर्षीय समेकित पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए प्रवेश सूचना जारी कर दी गई है।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने शुक्रवार को कुलपति कार्यालय के कांफ्रेंस कक्ष में सत्र 2024-2025 में यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स तथा एमडीयू-सीपीएएस, गुरूग्राम में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रमों (यूजी आनर्स/यूजी आनर्स विद रिसर्च) तथा पंच वर्षीय समेकित पाठ्यक्रमों की प्रवेश विवरणिका (एडमिशन प्रास्पेक्ट्स) जारी की। उन्होंने कहा कि 12वीं कक्षा पास विद्यार्थी एमडीयू द्वारा स्नातक स्तर पर प्रारंभ किए गए 17 पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 8 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बैचलर इन पब्लिक हेल्थ पाठ्यक्रम को छोडक़र बाकी सभी पाठ्यक्रमों में दाख़िला प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा। प्रवेश परीक्षा 20, 21, 24 व 25 जून को आयोजित की जाएंगी। 29 जून को प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का क्रियान्वयन करते हुए सत्र 2024-2025 में स्नातकीय स्तर पर 17 पाठ्यक्रमों में एडमिशन के अभ्यर्थी 8 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 17 पाठ्यक्रमों में दो पाठ्यक्रम पंचवर्षीय समेकित तथा 15 पाठ्यक्रम चार वर्षीय यूजी ऑनर्स/यूजी आनर्स विद रिसर्च हैं। एमडीयू ने इस बार 12 नए पाठ्यक्रम स्नातकीय स्तर पर प्रारंभ किए हैं, ऐसा कुलपति ने बताया।
कुलपति ने कहा कि यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ साइंसेज के तहत बैचलर ऑफ पब्लिक हेल्थ चार वर्षीय विशेष पाठ्यक्रम प्रारंभ किया गया है। यह अनूठा पाठ्यक्रम प्रारंभ करने की पहल देश के विश्वविद्यालयों में एमडीयू ने की है। इस पाठ्यक्रम में 60 सीटें हैं और एडमिशन एनईईटी स्कोर के आधार पर होगा।
इसके अलावा यूटीडी में चार वर्षीय पाठ्यक्रमों में बीसीए में 160 सीटें, बीए-अंग्रेजी में 60 सीटें, बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स-पेंटिंग में 30 सीटें, बीए-संस्कृत में 60 सीटें, बी.कॉम में 60 सीटें, बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी में 60 सीटें, बैचलर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट में 60 सीटें, बीबीए में 120 सीटें, बीएससी-गणित में 60 सीटें, बीएससी-सांख्यिकी में 60 सीटें, बीए-इतिहास में 60 सीटें, बीए-अर्थशास्त्र में 60 सीटें, बीए-लोक प्रशासन में 60 सीटें, बीएससी-जेनेटिक्स में 30 सीटें उपलब्ध हैं। पंच वर्षीय पाठ्यक्रमों में एलएलबी आनर्स पंच वर्षीय में 120 सीटें तथा मास्टर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी में 60 सीटें उपलब्ध हैं। एमडीयू-सीपीएएस, गुरुग्राम में चार वर्षीय बीबीए पाठ्यक्रम में 60 सीटें तथा एलएलबी आनर्स पंचवर्षीय समेकित पाठ्यक्रम में 240 सीटें उपलब्ध हैं।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बताया कि विदेशी विद्यार्थियों के लिए इस बार 25 प्रतिशत सुपरन्यूमरेरी सीटें रखी गई हैं। विदेशी विद्यार्थी स्टडी इंडिया पोर्टल के माध्यम से एडमिशन के लिए 21 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विदेशी विद्यार्थियों के एडमिशन के लिए अलग से प्रवेश विवरणिका जारी की जाएगी। कुलपति ने बताया कि इसके अलावा सुपरन्यूमरेरी सीट्स पर स्पोटर््स, एनआरआई, सिंगल गर्ल चाइल्ड, एमडीयू एम्प्लाइज वार्ड्स, सेंटर/स्टेट गवर्नमेंट स्पांसर्ड पर्सनल, कश्मीरी विद्यार्थी, कारगिल शहीदों के परिजन, यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल के विद्यार्थी, एनसीसी, भारत स्काउट एंड गाइड, एनएसएस, ऑर्फ़न चाइल्ड के लिए सीटें निर्धारित की गई हैं। उपरोक्त पाठ्यक्रमों बारे विस्तृत जानकारी एमड़ीयू वेबसाइट पर उपलब्ध प्रॉस्पेक्ट्स से प्राप्त की जा सकती है।
इस दौरान डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, निदेशक आईक्यूएसी प्रो. बी. नरसिम्हन, निदेशक सीडीओई प्रो. नसीब सिंह गिल, निदेशक यूसीसी डा. जीपी सरोहा, प्रो. शालिनी सिंह, प्रो. विनिता हुड्डा, शैक्षणिक शाखा की सहायक कुलसचिव सुमित्रा गिरधर, अधीक्षक कुलपति कार्यालय खैराती लाल व पीआरओ पंकज नैन मौजूद रहे।