पंचवर्षीय तथा चार वर्षीय समेकित पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश काउंसलिंग 6 जुलाई को
रोहतक, गिरीश सैनी। शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के लिए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में पंचवर्षीय समेकित पाठ्यक्रमों तथा चार वर्षीय समेकित पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश काउंसलिंग 6 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कुलपति कार्यालय में आयोजित विशेष बैठक में पंचवर्षीय समेकित पाठ्यक्रमों तथा चार वर्षीय समेकित पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश काउंसलिंग के सुचारू आयोजन को लेकर गहन विचार-मंथन किया गया।
डीन प्रो. सुरेन्द्र कुमार ने विभिन्न संकायों के डीन तथा विभागाध्यक्षों को प्रवेश काउंसलिंग के दौरान ध्यान रखी जाने वाली महत्त्वपूर्ण बातों से अवगत करवाया और नियमों एवं मेरिट के आधार पर एडमिशन करने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने संकायों के डीन व विभागाध्यक्षों से प्रवेश काउंसलिंग की तैयारियों बारे भी जानकारी प्राप्त की।
प्रो. सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि 6 जुलाई को सुबह 9 बजे पात्र अभ्यर्थियों को संबंधित विभाग में रिपोर्ट करना होगा, तदुपरांत प्रवेश काउंसलिंग प्रारंभ होगी। पहली काउंसलिंग के तहत प्रवेश प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को 7 जुलाई तक फीस भरनी होगी।
इस दौरान डीन, सीडीसी प्रो. ए.एस. मान, डीन फैकल्टी ऑफ फिजिकल साइंसेज प्रो. एस.सी. मलिक, डीन फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलोजी प्रो. युद्धवीर सिंह, निदेशक सीडीओई प्रो. नसीब सिंह गिल, निदेशक आईक्यूएसी प्रो. बी. नरसिम्हन, यूसीसी प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. प्रदीप अहलावत, इमसॉर निदेशक प्रो. सत्यवान बरोदा, एफडीसी निदेशक प्रो. संदीप मलिक, दृश्य कला विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार, लोक प्रशासन विभागाध्यक्ष प्रो. सेवा सिंह दहिया, कामर्स विभागाध्यक्ष प्रो. राजपाल, अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभागाध्यक्ष प्रो. रणदीप राणा, गणित विभागाध्यक्ष प्रो. दलीप सिंह, निदेशक यूसीसी डा. जीपी सरोहा ने भी बैठक में अपने महत्त्वपूर्ण इनपुट्स दिए।