जीजेयू में शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स इन फ्रेंच एंड जर्मन में दाखिला जारी

जीजेयू में शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स इन फ्रेंच एंड जर्मन में दाखिला जारी

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के अंग्रेजी एवं विदेशी भाषाएं विभाग द्वारा संचालित शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स इन जर्मन व शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स इन फ्रेंच में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। इन कोर्सिज में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 जनवरी है। अंग्रेजी एवं विदेशी भाषाएं विभाग में 22 जनवरी को ही काउंसलिंग होगी। 

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि इन कोर्सों का उद्देश्य विद्यार्थियों को विदेशी भाषाओं में प्रवीणता प्रदान करना और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार व शिक्षा के नए अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान वैश्विक युग में नई भाषाएं सीखना व्यक्तिगत और पेशेवर विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। नई भाषाएं सीखने से न केवल करियर के नए अवसर मिलते हैं, बल्कि विद्यार्थियों की सांस्कृतिक समझ और सोचने की क्षमता भी बढ़ती है। 

कोर्स कोऑर्डिनेटर्स डॉ. जयदेव बिश्नोई व डॉ. साक्षी जैन ने बताया कि इन दोनों कोर्सों में 60-60 सीटें हैं और इनकी अवधि 90 घंटे/तीन माह की होगी। दस्तावेजों की जांच विभाग में 22 जनवरी को होगी। उसके बाद कोर्स फीस जमा करनी होगी। कक्षाएं सायं कालीन व सप्ताहांत पर लगेंगी। इन कोर्सिज में दाखिला 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर होगा।  कक्षाएं 24 जनवरी से शुरू हो जाएंगी। सभी नियमित विद्यार्थी एवं नौकरीपेशा लोग भी ये कोर्स कर सकते हैं। सफल विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे। विस्तृत जानकारी विवि वेबसाइट पर उपलब्ध है।

15/1