बीपीएसएमवी में कॉमर्स व मैनेजमेंट के यूजी व पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया जारी

बीकॉम, एमकॉम, बीबीए व एमबीए में ऑनलाइन आवेदन 27 जून तक।

बीपीएसएमवी में कॉमर्स व मैनेजमेंट के यूजी व पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया जारी

खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट के तहत स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है।

कॉमर्स विभागाध्यक्ष डॉ भावना शर्मा ने बताया कि विभाग में 12वीं कक्षा उतीर्ण छात्राओं के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रावधानों के तहत बीकॉम (ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च) इंटरडिसिप्लिनरी की 60 सीटें उपलब्ध हैं। वहीं पीजी पाठ्यक्रम एमकॉम में 60 सीटें उपलब्ध हैं। इन दोनों पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 जून है।

इसके अतिरिक्त, प्रबंधन विभागाध्यक्ष डॉ कृष्ण कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रावधानों के तहत मैनेजमेंट विभाग में बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च) इंटरडिसिप्लिनरी पाठ्यक्रम में 60 सीटें उपलब्ध हैं। वहीं, पीजी पाठ्यक्रमों -एमबीए में 60 सीटें तथा एमबीए (लेटरल एंट्री) में 30 सीटें उपलब्ध हैं। इन पाठ्यक्रमों में दाखिले की इच्छुक छात्राएं 27 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। गौरतलब है कि प्रबंधन तथा वाणिज्य पाठ्यक्रम करने के पश्चात सार्वजनिक क्षेत्र, निजी क्षेत्र, कॉरपोरेट क्षेत्र, बैंकिंग एवं वित्तीय संस्थानों, बहुराष्ट्रीय कंपनियों, आदि में रोजगार की बेहतरीन संभावनाएं हैं।