एमडीयू के अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग में बीए अंग्रेजी ऑनर्स विद रिसर्च पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

एमडीयू के अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग में बीए अंग्रेजी ऑनर्स विद रिसर्च पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग में चार वर्षीय- बीए अंग्रेजी ऑनर्स तथा ऑनर्स विद रिसर्च पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।

अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग में इस संबंध में आयोजित इंटरैक्टिव सत्र में विभागाध्यक्ष प्रो. रणदीप राणा ने बताया कि स्नातकीय अंग्रेजी पाठ्यक्रम से विद्यार्थी शिक्षण प्रोफेशन, सिविल सेवा, प्रतिरक्षा सेवा, कॉर्पोरेट संचार, पत्रकारिता, प्रकाशन उद्योग, भाषायी प्रशिक्षक, सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण, जनसंपर्क, विज्ञापन समेत अनेक क्षेत्र में प्रभावी करियर बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि एमडीयू अंग्रेजी विभाग के एलुमिनस देश-विदेश में प्रतिष्ठित पदों पर कार्यरत हैं।

गौरतलब है कि बीए अंग्रेजी पाठ्यक्रम में 60 सीटें उपलब्ध हैं, जिन पर प्रवेश एंट्रेंस टेस्ट के जरिए होगा। इस संबंध में ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 8 जून है। पाठ्यक्रम संबंधित विवरण एमडीयू वेबसाइट के पोर्टल पर उपलब्ध है।इस इंटरैक्टिव सत्र में विभाग के प्राध्यापक मौजूद रहे। दाखिले के इच्छुक अभ्यर्थियों तथा अभिभावकों ने विभाग की विजिट की। /01/06/2024