बीएड, एमएड में दाख़िले प्रारंभ; कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने किया एडमिशन प्रास्पेक्ट्स का लोकार्पण। 

बीएड, एमएड में दाख़िले प्रारंभ; कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने किया एडमिशन प्रास्पेक्ट्स का लोकार्पण। 

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से संबद्ध शिक्षण महाविद्यालयों में सोमवार से बीएड, एमएड, बीएड स्पेशल एजुकेशन तथा एमएड स्पेशल एजुकेशन पाठ्यक्रमों में दाख़िले प्रारंभ हो गए हैं। 

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने सोमवार को बीएड, एमएड, बीएड स्पेशल एजुकेशन तथा एमएड स्पेशल एजुकेशन पाठ्यक्रमों के एडमिशन प्रास्पेक्ट्स का लोकार्पण किया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस दौरान प्रास्पेक्ट्स समिति को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि एमडीयू से संबद्ध शिक्षण महाविद्यालयों (गवर्मेंट एडेड/एसएफएस कालेज) में सत्र 2024-2025 में बीएड, एमएड, बीएड स्पेशल एजुकेशन तथा एमएड स्पेशल एजुकेशन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी 7 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. ए.एस. मान ने प्रास्पेक्टस संबंधित ब्यौरा दिया और एडमिशन शेड्यूल बारे जानकारी दी। इस दौरान डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. ए.एस. मान, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, लाइब्रेरियन डा. सतीश मलिक, निदेशक कंप्यूटर सेंटर डा. जीपी सरोहा, प्रो. सुमित गिल, डा. नीरू राठी, डा. अनिल ओहलाण, शैक्षणिक शाखा के सहायक कुलसचिव सुमित अरोड़ा, पीआरओ पंकज नैन, शैक्षणिक शाखा से सहायक नरेन्द्र शीलक समेत अन्य कर्मी मौजूद रहे। 

उल्लेखनीय है कि एमडीयू से संबद्ध शिक्षण महाविद्यालयों में बीएड, एमएड, बीएड स्पेशल एजुकेशन तथा एमएड स्पेशल एजुकेशन पाठ्यक्रमों में दाख़िले के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पोर्टल 15 जुलाई से 7 अगस्त तक ओपन रहेगा। तदुपरांत उपरोक्त पाठ्यक्रमों की ऑनलाइन चॉयस फीलिंग तथा लॉकिंग प्रक्रिया 10 अगस्त तक होगी। आवेदकों की कैटेगरी वाइज प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 13 अगस्त को डिस्प्ले की जाएगी। एडमिशन फार्म संबंधित विसंगतियां 14 अगस्त से 16 अगस्त तक दूर की जाएंगी। विसंगतियां दूर करने के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट 20 अगस्त को जारी होगी।

एडमिशन के लिए पहली काउंसलिंग 23 अगस्त को, दूसरी काउंसलिंग 31 अगस्त को तथा तीसरी काउंसलिग 9 सितंबर को आयोजित की जाएगी। कक्षाएं 29 अगस्त से प्रारंभ होगी। विस्तृत जानकारी एमडीयू वेबसाइट पर उपलब्ध प्रॉस्पेक्ट्स से प्राप्त की जा सकती है।