एमडीयू के डिस्टेंस एंड ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में दाखिले अब 15 नवंबर तक

एमडीयू के डिस्टेंस एंड ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में दाखिले अब 15 नवंबर तक

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन में शैक्षणिक सत्र जुलाई 2024 में ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड प्रोगाम्स तथा ऑनलाइन मोड प्रोगाम्स में दाखिले के लिए आवदेन की अंतिम तिथि 15 नवंबर तक बढ़ा दी गयी है।


सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन के निदेशक प्रो. नसीब सिंह गिल ने बताया कि ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड प्रोग्राम्स तथा ऑनलाइन मोड प्रोग्राम्स में दाखिले के लिए 3000 रुपए विलंब शुल्क के साथ अभ्यर्थी अब 15 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  प्रो. नसीब सिंह गिल ने बताया कि सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन में इंटरमीडिएट स्टूडेंट्स 4000 विलंब शुल्क के साथ 15  नवंबर तक दाखिला ले सकते हैं। विस्तृत जानकारी एमडीयू वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।