एमडीयू-सीपीएएस, गुरुग्राम में एनईपी के तहत दाखिले आरंभ

एमडीयू-सीपीएएस, गुरुग्राम में एनईपी के तहत दाखिले आरंभ

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के गुरुग्राम सेक्टर 40 में स्थित एमडीयू सेंटर फॉर प्रोफेशनल एंड एलाइड स्टडीज (एमडीयू-सीपीएएस) ने बीए.एलएलबी 5 वर्षीय और बीबीए ऑनर्स/ऑनर्स विद रिसर्च 4 वर्षीय कार्यक्रम में प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। जो छात्र 12वीं के बाद कानूनी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, वे 5 वर्षीय एकीकृत बीए.एलएलबी ऑनर्स कार्यक्रम की 240 सीटों के लिए आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक वर्ष 2024-25 से पांच वर्षीय एकीकृत एमबीए प्रोग्राम की जगह चार वर्षीय बीबीए प्रोग्राम लागू किया गया है। 10+2 के बाद मैनेजमेंट में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों को एनईपी के तहत चार वर्षीय बीबीए ऑनर्स प्रोग्राम की 60 सीटों के लिए आवेदन करना होगा। छात्र 10+2 के बाद स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए www.mdu.ac.in पर 08 जून 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बीए.एलएलबी 5 वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा 20 जून को दोपहर 12.30 बजे से 1.45 बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि बीबीए ऑनर्स 4 वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 21 जून को दोपहर 3 बजे से 4.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। पहली मेरिट सूची 2 जुलाई को प्रदर्शित की जाएगी और पहली काउंसलिंग 3 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया, पाठ्यक्रम शुल्क, आरक्षण आदि के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्रवेश विवरणिका निःशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं।

शिक्षा नीति 2020 के तहत चार बीबीए प्रोग्राम में छात्रों के पास कई एग्जिट और एंट्री ऑप्शन होंगे। छात्र बीबीए डिग्री के साथ 3 साल के बाद एग्जिट का विकल्प चुन सकते हैं और अपनी पसंद के विषय में 2 साल का मास्टर्स कर सकते हैं। वहीं रिसर्च के साथ 4 साल का बैचलर प्रोग्राम पूरा करने वाले छात्र ग्रेजुएशन के बाद एक साल के एमबीए प्रोग्राम के लिए पात्र होंगे। एनईपी के तहत छात्र को एक साल बाद पाठ्यक्रम से बाहर निकलने पर स्नातक प्रमाणपत्र तथा दो साल के बाद स्नातक डिप्लोमा लेने का विकल्प मिलेगा। 3 वर्षीय एलएलबी, 2 वर्षीय एमबीए और एलएलएम पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश कार्यक्रम आने वाले दिनों में अलग से घोषित किया जाएगा। /01/06/2024