उपराष्ट्रपति धनखड़ से भेंट कर अदालती एवं न्याय प्रकिया पर चर्चा की एडवोकेट सिद्धार्थ बतरा ने

उपराष्ट्रपति धनखड़ से भेंट कर अदालती एवं न्याय प्रकिया पर चर्चा की एडवोकेट सिद्धार्थ बतरा ने

रोहतक, गिरीश सैनी। सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट एट द ग्लांस एडवोकेट सिद्धार्थ बतरा ने भारत के उपराष्ट्रपति महामहिम जयदीप धनखड़ से उनके आवास पर मुलाकात की। नई दिल्ली स्थित महामहिम के आवास पर हुई इस बैठक में सिद्धार्थ बतरा ने उपराष्ट्रपति के साथ अदालती और न्याय प्रकिया पर चर्चा की।

बतरा ने न्याय प्रक्रिया सहित अन्य मामलों पर महामहिम का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि बार और बेंच के बीच सद्भाव अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि महामहिम उपराष्ट्रपति जयदीप धनखड़ स्वयं एक वरिष्ठ एवं बेहतरीन अधिवक्ता रहे है। एक बेहद सुलझे हुए व्यक्तिव के धनी महामहिम उपराष्ट्रपति की सभी विषयों पर बहुत अच्छी पकड़ है। उपराष्ट्रपति ने तल्लीनता के साथ एडवोकेट सिद्धार्थ बतरा को सुना और अपने सुझाव भी दिए। इस दौरान महामहिम ने बतरा के साथ अपनी रोहतक यात्रा का भी जिक्र किया।