कृषि मंत्री जेपी दलाल रोहतक में 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज
रोहतक, गिरीश सैनी । उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि 75वें गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे तथा भव्य परेड की सलामी लेंगे। इससे पूर्व कृषि मंत्री स्थानीय मदवि स्थित राज्य स्तरीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे। विभिन्न विभागों की झांकियां इस समारोह में आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
उपायुक्त ने बताया कि स्थानीय राजीव गांधी खेल परिसर में आयोजित 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में कृषि मंत्री जेपी दलाल बतौर मुख्यातिथि सुबह 10 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे। परेड का नेतृत्व डीएसपी संदीप कुमार करेंगे। परेड में 9 टुकड़ियां शामिल होंगी, जिनका मुख्य अतिथि द्वारा खुली जीप में सवार होकर निरीक्षण किया जायेगा। इसके उपरांत मुख्य अतिथि जिला वासियों के नाम संदेश देंगे। परेड में शामिल टुकड़ियां भव्य मार्च पास्ट में हिस्सा लेती मुख्य मंच के सामने से गुजरेगी, जिनकी सलामी मुख्य अतिथि लेंगे।
उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विद्यालयों के 3 हजार विद्यार्थी सामूहिक पीटी शो में भाग लेंगे तथा 8 सांस्कृतिक टीमों द्वारा देशभक्ति एवं प्रदेश की समृद्ध संस्कृति की झलक बिखेरते कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। विभिन्न विभागों की उन्नति को प्रदर्शित करती झांकियां इस समारोह में आकर्षण का केंद्र रहेंगी। इसके उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह होगा तथा राष्ट्रीय गान के साथ यह समारोह सम्पन्न होगा।