पंजाब सरकार ने अहमद अली गुड्डू को माइनोरिटी कमीशन पंजाब सरकार का सदस्य किया मनोनीत
विधायक सुरिन्द्र डावर ने इस सम्बन्ध में घोषणा की
लुधियाना: अखिल भारतीय समाज सेवा सोसाइटी की ओर से कार्यक्रम का आयोजन शिवपुरी स्थित वेद भारती आश्रम में प्रधान गुड्डी महंत की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । इसमें मुख्या मेहमान के तोर पर विधायक सुरिन्द्र डावर और माँ भगवती क्लब के प्रधान अविनाश सिक्का पहुंचे।
इस कार्यक्रम में विधायक सुरिन्द्र डावर ने बताया कि पंजाब सरकार ने अहमद अली गुड्डू को माइनोरिटी कमीशन पंजाब सरकार का सदस्य मनोनीत किया गया । इस मोके विधायक सुरिन्द्र डावर ने अहमद अली गुड्डू का मुँह मीठा करवाया ।
इस अवसर पर चेयरमैन अहमद अली गुड्डू,प्रधान गुड्डीमहंत,ओमप्रकाश,शमशाद कुरैशी,शहाबुद्दीन अंसारी,अब्दुल्ला साहब,मोहम्मद जहाँगीर साहब,मोहम्मद अताउर्रहमान,लाल अहमद,कोमल कुमार,गुरनाम सिंह,गुरदेव कुमार,पप्पू गुप्ता,गुरदीप हंस,मैडम यासमीन,पप्पू कुमार आदि उपस्थित थे ।