एमकेजेके में एड्स के प्रति जागरूकता अभियान चलाया

एमकेजेके में एड्स के प्रति जागरूकता अभियान चलाया

रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब व यूथ रेड क्रॉस द्वारा हरियाणा एड्स कंट्रोल सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में एड्स के प्रति जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। प्रतिभागी छात्राओं ने पोस्टर एवं स्लोगन बनाकर एड्स से सुरक्षा एवं बचाव के बारे में बताया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में शिवानी, रितु व निकिता ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

इस मौके पर आयोजित जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए प्राचार्य डॉ रश्मि लोहचब ने बताया कि एड्स एक लाइलाज बीमारी है, जिसका संक्रमण हमारे इम्यून सिस्टम पर आक्रमण करके उसे कमजोर कर देता है ,इससे बचाव में ही समझदारी है। इस दौरान वाईआईआरसी काउंसलर डॉ दीपिका, अंशु एवं संतोष मौजूद रहे।