भाषण प्रतियोगिता में आकाश प्रथम, शेखर द्वितीय
रोहतक, गिरीश सैनी। लाल नाथ हिंदू कॉलेज के लीगल लिटरेसी सेल के तत्वावधान में प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा की अध्यक्षता में फंडामेंटल राइट्स, ह्यूमन राइट्स, ड्रग एडिक्शन, फीमेल फोएटिसाइड, रैगिंग, चाइल्ड मैरिज, डोमेस्टिक वायलेंस, हाइजीन अवेयरनेस आदि विषयों पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सेल संयोजक डॉ संदीप कुमार ने बताया कि इस भाषण प्रतियोगिता में 17 विद्यार्थियों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ प्रोमिला यादव, डॉ चित्रा शर्मा एवं मंजू अनेजा ने निभाई। प्रतियोगिता में आकाश प्रथम, शेखर दूसरे तथा लगन तीसरे स्थान पर रहे। मुस्कान व भुवन को सांत्वना पुरस्कार मिला। डॉ मनीष कुमार ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान डॉ सन्नी कपूर, ज्योति सहित अन्य मौजूद रहे।