आलिया गुप्ता के सैक्सोफोन वाद्य यंत्र से निकली संगीत लहरियों ने किया मंत्रमुग्ध

रोहतक, गिरीश सैनी। सैक्सोफोन से निकली सुर लहरियों से शाम को खूबसूरत मस्तानी बनाते हुए एमडीयू में रंग सुर संगीतम कार्यक्रम का आगाज हुआ।
उदीयमान सेक्सोफोनिस्ट, संगीतज्ञ आलिया गुप्ता ने रंग सुर कार्यक्रम में समां बांधते हए बेहतरीन संगीतमय में प्रस्तुति दी। एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मी गीत की इंस्ट्रुमेंटल संगीत म्यूजिकल प्रस्तुति आलिया गुप्ता और उनकी संगीत टीम ने दी।
आलिया गुप्ता ने -कौन है जो सपनों में आया, ये शाम मस्तानी, लिखे जो खत तुझे, ये शमा, शमा है ये प्यार का, शोले टाइटल ट्रैक समेत अनेक हिट फिल्मी गीतों की प्रस्तुति दी। तेरह वर्षीय इस स्टार म्यूजिकल परफॉर्मर ने अपनी संगीतमय प्रस्तुति से उपस्थित जन को झंकृत कर दिया। आलिया गुप्ता के साथ ढोलक पर वरुण शर्मा, ऑक्टोपैड पर अजीत सिंह राठौर तथा गिटार पर स्टैनली ने संगत दी। विपुल गुप्ता इस संगीत टीम के प्रबन्धक के तौर पर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि संगीत- थियेटर मर्मज्ञ डॉ. विश्व रमण निर्मल ने कहा कि संगीत समेत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभागिता विद्यार्थियों के जीवन को निखारती है। अपने कॉलेज के दिनों को याद कर उन्होंने स्वरचित कविताएं सुनाई।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि रंग सुर के जरिए विद्यार्थियों को संगीत का मंच प्रदान किया जा रहा है, जिससे कि वे जीवन में अपनी संगीत की रुचि को विशिष्ट स्वर दे सकें। जीवन में गीत संगीत के महत्व को कुलपति ने रेखांकित किया।
कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत ने कहा कि संगीत समेत किसी भी क्षेत्र में कामयाबी पाने के लिए मेहनत का रास्ता चुनना जरूरी है। रारंभ में रंग महोत्सव के संयोजक डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा ने स्वागत भाषण दिया तथा रंग महोत्सव पर्व की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
रंग सुर कार्यक्रम का संयोजन संगीत विभाग की प्रोफेसर डॉ. विमल ने किया। मंचीय आयोजन सहयोग निदेशक युवा कल्याण डॉ. प्रताप राठी तथा उनकी टीम ने दिया। संगीत विभाग की प्रस्तुतियों का संयोजन सहायक प्रोफेसर डॉ. सौरभ वर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने बॉलीवुड मैशअप गीतों की प्रस्तुति दी। मधुर गीतों की प्रस्तुति ने विद्यार्थियों को खूब लुभाया। विवि के अधिकारी, डीन, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, विवि कर्मी, शोधार्थी, विद्यार्थी, संगीत रसिकों ने रंग सुर कार्यक्रम में शिरकत की।