विधानसभा चुनाव लड़े सभी प्रत्याशी खर्च पर्यवेक्षक को 4 नवंबर को सौंपे चुनाव खर्च का विवरणः डीसी अजय कुमार
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त खर्च पर्यवेक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार तिवारी 4 नवंबर को सुबह 10 से 5 बजे तक स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला की चारों विधानसभाओं के प्रत्याशियों के चुनाव खर्च का ब्यौरा लेंगे।
जिला की चारों विधानसभाओं - महम, गढ़ी-सांपला-किलोई, रोहतक एवं कलानौर से विधानसभा का चुनाव लड़े सभी प्रत्याशी खर्च पर्यवेक्षक के पास निर्धारित तिथि व समय को अपने चुनाव खर्च का पूर्ण ब्यौरा उपलब्ध करवाएं।