9 से 16 दिसंबर तक गोवा में होगी अखिल भारतीय सिविल सेवा फुटबॉल पुरुष खेल प्रतियोगिताः डीसी धीरेंद्र खडग़टा
राज्य टीम के चयन के लिए 28 नवंबर को पानीपत में होगा ट्रायल।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा बोर्ड द्वारा वर्ष 2024-25 अखिल भारतीय सिविल सेवा फुटबॉल पुरुष खेल प्रतियोगिता का आयोजन 9 से 16 दिसंबर 2024 तक गोवा में करवाया जाएगा। हरियाणा राज्य की फुटबॉल खेल की पुरुष टीम के चयन के लिए पानीपत में 28 नवंबर 2024 को ट्रायल करवाया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि इस चयन ट्रायल में हरियाणा राज्य के सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भाग ले सकते है। चयन ट्रायल में भाग लेने वाले अधिकारी व कर्मचारी अपने विभाग से फोटो सहित प्रमाण पत्र लेकर आए तथा अपने सत्यापित जन्म प्रमाण पत्र तथा विभाग द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र संख्या साथ लेकर निर्धारित तिथि 28 नवंबर को सुबह 10 बजे निर्धारित स्थान पर पहुंचे। केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं खेल बोर्ड की हिदायतों के अनुसार इन सिविल सेवा प्रतियोगिताओं में बोर्ड, कारपोरेशन के अधीन कार्यरत कर्मचारी, अधिकारी तथा पुलिस विभाग, बिजली बोर्ड, एचएसआईडीसी के कर्मचारी व अधिकारी भाग नहीं ले सकते है।
अखिल भारतीय सिविल सेवा लॉन टेनिस प्रतियोगिता 15 से 21 दिसंबर तक राजस्थान में।
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि केंद्रीय सिविल सेवा, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा बोर्ड द्वारा आगामी 15 से 21 दिसंबर 2024 तक राजस्थान के जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में अखिल भारतीय सिविल सेवा लॉन टैनिस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा। इस प्रतियोगिता में हरियाणा के महिला व पुरुष टीमों के लॉन टैनिस टीमों के खिलाड़ी भाग लेंगे, जिसके लिए 27 नवंबर को पंचकुला में ट्रायल के माध्यम से खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली राज्य की टीमों में खेल विभाग की ओर से भाग लेने वाले अधिकारियों, प्रशिक्षकों एवं कर्मचारियों की संख्या को 10 प्रतिशत तक सीमित कर दिया गया है। संबंधित अधिकारी व कर्मचारी ट्रायल के लिए 27 नवंबर को सुबह 10 बजे पंचकुला पहुंचे तथा अपने विभाग से प्रमाण पत्र भी लेकर जाए। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जाने व वापिस आने का किराया संबंधित विभाग अथवा खिलाड़ी द्वारा वहन किया जाएगा।