ऑल इंडिया मास्टर्स रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 22 से 29 जनवरी तक पंचकुला में
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे उद्घाटन।
रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन (एचबीए) द्वारा योनेक्स-सनराइज ऑल इंडिया मास्टर्स रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट-2025 का आयोजन 22 से 29 जनवरी 2025 तक मल्टीपर्पज हॉल, ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 3, पंचकूला में किया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 22 जनवरी को सुबह 10 बजे बतौर मुख्य अतिथि इस प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे।
एचबीए के प्रधान रिटायर्ड आईएएस देवेंद्र सिंह तथा बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष व एचबीए के महासचिव अजय सिंघानिया ने बताया कि उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पंचकुला की उपायुक्त मोनिका गुप्ता आईएएस तथा डीसीपी हिमाद्री कौशिक आईपीएस उपस्थित रहेंगे।