रोहतक जिले में विधानसभा चुनाव निष्पक्ष संपन्न करवाने के लिए सभी जरूरी प्रबंध किए गए।

74 ड्यूटी मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी व टीमें रहेंगी सतर्क, चारों विधानसभाओं में हैं 831 मतदान केंद्र।

रोहतक जिले में विधानसभा चुनाव निष्पक्ष संपन्न करवाने के लिए सभी जरूरी प्रबंध किए गए।

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के 5 अक्टूबर को निर्धारित मतदान को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के दृष्टिगत सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। रोहतक जिले के सभी 831 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग के माध्यम से मतदान प्रक्रिया की निरंतर निगरानी की जाएगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि जिला की चारों विधानसभाओं में 74 डयूटी मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी व पुलिस टीमें लगाई गई है, जो आवश्यकतानुसार 8 से 10 मिनट में अपने क्षेत्र में पहुंच सकेंगी। जिला में 148 क्रिटिकल मतदान केंद्रों की पहचान कर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। जिला में 13 केंद्रीय सशस्त्र बल की कंपनियां, 1800 पुलिस के जवान व 1100 होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट को आरक्षित ईवीएम उपलब्ध करवाई गई हैं ताकि किसी प्रकार की असुविधा की स्थिति में आरक्षित ईवीएम पहुंचाई जा सकें। यह टीमें केवल 8 से 10 मिनट में संबंधित मतदान केंद्र पर पहुंचने में सक्षम होगी।

उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि जिले में स्थापित 831 मतदान केंद्रों पर 8 लाख 34 हजार 697 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन मतदाताओं में से 4 लाख 41 हजार 681 पुरुष मतदाता तथा 3 लाख 93 हजार 16 महिला मतदाता हैं। जिला में 5 पिंक बूथ स्थापित किए गए है, जिन्हें केवल महिलाओं स्टाफ द्वारा संचालित किया जाएगा। महम में बूथ संख्या 171, गढ़ी-सांपला-किलोई में बूथ संख्या 105, रोहतक में बूथ संख्या 125 व 27 तथा कलानौर में बूथ संख्या 47 का संचालन महिलाओं द्वारा किया जाएगा।

उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि जिला में 8 मॉडल बूथ स्थापित किए गए है। महम में बूथ संख्या 186 व 188, गढ़ी-सांपला-किलोई में बूथ संख्या 100 व 102, रोहतक में बूथ संख्या एक व 91 तथा कलानौर में बूथ संख्या 66 व 67 मॉडल बूथ बनाए गए है, जिन पर अतिरिक्त सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है। इसी तरह जिला में पांच बूथ ऐसे स्थापित किए गए है, जिनका संचालन केवल युवा स्टाफ द्वारा किया जाएगा। इन बूथों में महम में बूथ संख्या 78, गढ़ी-सांपला-किलोई में बूथ संख्या 112, रोहतक में बूथ संख्या 60 व 67 तथा कलानौर में बूथ संख्या 67 शामिल है।

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के किए गए है पुख्ता प्रबंधः पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग

जिला पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने कहा कि जिला में हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के लिए 415 लोकेशन पर 831 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, हरियाणा पुलिस तथा होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं। मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 13 कंपनियां, पुलिस के 1800 अधिकारी व जवान तथा होमगार्ड के 1100 जवान तैनात किए गए हैं।

एसपी हिमांशु गर्ग ने कहा कि जिला में 148 क्रिटिकल बूथ चिन्हित किए गए है। सामान्य मतदान केंद्र पर हरियाणा पुलिस व होमगार्ड का एक-एक जवान तैनात रहेगा तथा क्रिटिकल बूथ पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल का हाफ सेक्शन अर्थात चार जवान हथियार के साथ तैनात रहेंगे। इसके अलावा पुलिस उपाधीक्षक व एसएचओ के नेतृत्व में 100 पेट्रोलिंग/मोबाइल पार्टियां भी गठित की गई हैं, जिनका रिस्पांस समय 5 मिनट रहेगा। यह पार्टियां किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मात्र 5 मिनट में संबंधित मतदान केंद्र पर पहुंच जाएगी। मतदान के दौरान असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी।