नगर निगम की मतगणना की सभी तैयारियां पूर्णः आर.ओ. एवं आरटीए सचिव मेजर गायत्री अहलावत

रोहतक, गिरीश सैनी। नगर निगम रोहतक की निर्वाचन अधिकारी एवं क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की सचिव मेजर गायत्री अहलावत ने बताया कि नगर निगम आम चुनाव की मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
उन्होंने बताया कि मतगणना का कार्य स्थानीय सीआर कॉलेज ऑफ एजुकेशन परिसर में स्थापित किए गए मतगणना केन्द्र में 12 मार्च को सुबह 8 बजे से शुरू किया जाएगा। नगर निगम की मतगणना के लिए 22 टेबल लगाई गई हैं। मेयर पद के लिए मतगणना 13 राउंड में पूरी होगी तथा नगर निगम सदस्यों के लिए मतगणना के लिए 11 राउंड होंगे। मतगणना स्टॉफ को प्रशिक्षण दिया जा चुका है तथा सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
वहीं, नगरपालिका कलानौर के निर्वाचन अधिकारी एवं महम के उपमंडलाधीश दलबीर फोगाट ने बताया कि नगरपालिका कलानौर की मतगणना कलानौर स्थित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में स्थापित किए गए मतगणना केन्द्र में 12 मार्च को सुबह 8 बजे से शुरू होगी। मतगणना के लिए 8 टेबल लगाई गई हैं। नगरपालिका चेयरमैन के पद तथा नगरपालिका सदस्यों के लिए 2-2 राउंड में मतगणना पूरी करवाई जाएगी।