पर्यटन में प्रतिभागिता से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास संभवः कुलपति प्रो. राजबीर सिंह
आईएचटीएम के युवा टूरिज्म क्लब का लोकार्पण किया।
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने मंगलवार को इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट (आईएचटीएम) के तत्वावधान में - युवा टूरिज्म क्लब का लोकार्पण व शुभारंभ किया। युवा टूरिज्म क्लब नेशनल टूरिज्म यूथ क्लब, भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के तहत कार्य करेगा।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने आईएचटीएम को इस नूतन पहल के लिए बधाई देते हुए कहा कि इससे पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन के जरिए सांस्कृतिक आदान प्रदान होता है। विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास भी पर्यटन में प्रतिभागिता से संभव है।
निदेशक आईएचटीएम प्रो. आशीष दहिया ने युवा टूरिज्म क्लब के उद्देश्य बारे जानकारी साझा करते हुए कहा कि इस पर्यटन क्लब के तहत एमडीयू के विद्यार्थी भारतीय पर्यटन के एंबेसडर की तरह कार्य करेंगे। साथ ही, सुरक्षित, संपोषणीय पर्यटन का संदेश मुखरित करेंगे। भारत सरकार का पर्यटन मंत्रालय इस संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश देगा।
इस लोकार्पण कार्यक्रम में डीन सीडीसी, प्रो. ए.एस. मान, यूथ क्लब के कार्यकारी सदस्य आईएचटीएम प्राध्यापक डॉ. अनूप कुमार व डॉ. शिल्पी, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी तथा पीआरओ पंकज नैन मौजूद रहे।