केंद्र सरकार द्वारा कृषि संबधी लाये गए तीनो कानून किसानों के हित के लिए: मदन मोहन मित्तल
कहा, एमएसपी हर हाल में जारी रहेगी, मंडीकरण भी यथावत रहेगा
लुधियाना: लुधियाना भाजपा के जिला अध्यक्ष पुष्पेंदर सिंगल की अध्यक्षता में भाजपा के जिला कार्यालय लुधियाना में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिस में विशेष तौर पर प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व कैबिनट मंत्री मदन मोहन मित्तल शामिल हुये।
मित्तल ने पत्रकारवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र द्वारा कृषि सम्बन्धी लाये गए तीनो कानून किसानों के हित में हैं। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को उनकी उपज का सही दाम मिलेगा तथा उनकी की आय बढ़ेगी। कांग्रेस व अन्य पार्टीयों के नेताओं द्वारा भ्रामक व गुमराहपूर्ण ब्यान देने के मामले पर आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पारित किये गए तीनों कानूनों में किसानों की फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में किसी भी तरह के बदलाव की कोई बात नहीं कही गई हैI उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट आने के बाद डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार 10 वर्ष तक सत्ता में रही, लेकिन कांग्रेस ने इसे लागू नहीं कियाI मोदी सरकार ने एमएसपी को लागत मूल्य से जोड़ कर स्वामीनाथन रिपोर्ट की महत्वपूर्ण सिफारिश को लागू किया हैI उन्होंने कहा है कि केंद्रीय कृषि मंत्री ने हाल ही में हुई पंजाब की वर्चुअल रैली में पूरे जोर से घोषणा की कि एम्एसपी थी , एम्एसपी है तथा एम्एसपी रहेगी, किसी को इसकी चिंता करने की जरुरत नहीं है। भारतीय जनता पार्टी एमएसपी के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन मोहन मित्तल ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ व आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान द्वारा इन कानूनों के बारे में किसानो को गुमराह करने पर पर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इन नेताओं को पहले केंद्र द्वारा पारित कानूनों को अच्छी तरह पढ़ना चाहिए तथा फिर सोच-समझ कर उस पर ब्यान देना चाहिए I उन्होंने ने कहा कि आजादी के 73 वर्षों बाद मोदी सरकार ने इन कानूनों के द्वारा किसानों को आजादी प्रदान की है तथा अब किसान अपनी फसल अपनी मर्जी से अपने मनपसंद भाव पर अपनी मर्जी की जगह पर राज्य या देश में बिना किसी रुकावट तथा टैक्स के बेचने का अधिकार रखता हैI उन्होंने कहा कि जैसे पहले अमरिंदर सिंह की सरकार के समय पेप्सी ने किसानो से कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के नाम पर धोखा किया अब मोदी सरकार द्वारा पारित किये गए कानून के बाद कोई भी किसानों के साथ ऐसा नहीं कर सकेगा। इस कानून में यह भी प्रावधान है कि किसान की जमीन को कोई कितनी भी देर के लिए ठेके पर ले उस पर मालिकाना हक़ किसान का ही रहेगा।
मित्तल ने कहा कि इन तीनो कानून के ज्यादातर प्रावधानों को कैप्टेन सरकार 2017 में अपने मंडी एक्ट में संशोधन करके पहले से ही पंजाब में लागू कर चुकी है इसलिए अब इस पर राजनीती न करें तथा किसानो को गुमराह न करें। उन्होंने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह सहित सभी नेताओं को राजनीतिक स्वार्थ से ऊपर उठकर इन कानूनों का समर्थन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पंजाब भाजपा जल्दी ही किसानों को इसके बारे में जागरूक करने के लिए एक अभियान चलाएगी तथा पार्टी के कार्यकर्ता गाँव गाँव जाएंगे।
इस इस मौके पर भाजपा के जगराओं जिला अध्यक्ष गौरव खुल्लर, खन्ना के जिला अध्यक्ष पवन कुमार टिंकू, पंजाब किसान मोर्चा के महामंत्री मनिंदर सिंह, जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष दविंदर सिंह घुम्मन, जिला महामंत्री सुनील मोदगिल, कांतेंदु शर्मा, युवा मोर्चा के अध्यक्ष महेश शर्मा, हर्ष शर्मा, संजय गोसाईं,नवल जैन, मीडिया प्रभारी सतीश कुमार, अभिषेक सिंगल इत्यादी उपस्थित रहे।