25 मई को लोकसभा आम चुनाव के पर्व में सभी मतदाता गर्व से करें मतदानः उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार

सभी मतदाता संविधान द्वारा दिए गए मत के अधिकार का करें प्रयोगः एडीसी वैशाली सिंह

25 मई को लोकसभा आम चुनाव के पर्व में सभी मतदाता गर्व से करें मतदानः उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने मतदाताओं का आह्वान किया है कि वे आगामी 25 मई का लोकसभा आम चुनाव में अपने मताधिकार का गर्व से प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाये। भारत निर्वाचन आयोग के लोगो चुनाव का पर्व-देश का गर्व के तहत जिला में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए निरंतर गतिविधियां जारी है।

उपायुक्त अजय कुमार ने कहा है कि जिला में विभिन्न विभागों, गैर सरकारी संगठनों व सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। शिक्षा विभाग के माध्यम से भावी मतदाताओं अर्थात विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

स्वीप अभियान की नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने बताया कि जिला के गांव टिटौली व महम स्थित पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में युवा मतदाता महोत्सव के तहत राष्ट्रीय मतदान दिवस मनाया गया। इस दौरान स्काउट एंड गाइड टुकड़ी द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। शिक्षा विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए जिला शिक्षा अधिकारी मंजीत मलिक की अध्यक्षता में स्थानीय  सेक्टर 34 स्थित स्कॉलर रोजरी विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के जिला में तैनात खंड शिक्षा अधिकारियों, प्राचार्यों को मतदान की शपथ दिलाई गई।

एडीसी वैशाली सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग द्वारा भी निरंतर मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में जिला के गांव घिलौड़ कला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा धामड़ स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र पर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाता शपथ ली गई। खेड़ी-सांपला स्थित आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में आशा कार्यकर्ताओं ने मतदाता शपथ ली। कलानौर स्थित उपमंडल अस्पताल में आशा कार्यकर्ताओं को मतदाता शपथ दिलवाई गई, मदीना गांव में आशा कार्यकर्ताओं ने महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। महम स्थित उपमंडल स्तरीय अस्पताल में स्टाफ ने मतदाता शपथ लेकर मतदान में भाग लेने का संकल्प लिया।