शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक रूप से भी स्वस्थ होना जरूरीः डॉ निशा

एमकेजेके का सात दिवसीय एनएसएस शिविर संपन्न।

शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक रूप से भी स्वस्थ होना जरूरीः डॉ निशा

रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय की एनएसएस‌ इकाइयों द्वारा मायना गांव में आयोजित सात दिवसीय शिविर के सातवें दिन की शुरुआत योग से की गई। नगर निगम से ज्योति सहगल ने सभी स्वयंसेवकों को केंद्रीय योजना से परिचित कराया। उन्होंने स्वयं सहायता समूह के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार घरेलू महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनके हुनर को निखारने में मदद करती हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में भी स्वयंसेविकाओं को बताया।

गांव के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर से डॉ निशा यादव ने स्वयंसेविकाओं के साथ हेल्थ एंड हाइजीन फॉर गर्ल्स विषय पर चर्चा करते हुए बताया कि शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक रूप से भी स्वस्थ होना जरूरी है।

शिविर के अंतिम दिन सभी स्वयंसेविकाओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। इस मौके पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सोफिया जाखड़ और डॉ सविता मलिक सहित अन्य मौजूद रहे।