एमकेजेके में एलुमनी मीट आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में पूर्व छात्रा मिलन समारोह का आयोजन ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में किया गया। इस दौरान सभी पुराने बैचमेट्स, फैकल्टी और दोस्तों ने मिल कर पुरानी यादों को ताजा किया।
प्राचार्या डॉ रश्मि लोहचब ने दीप प्रज्वलित कर इस मिलन समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने कॉलेज की प्रगति यात्रा के बारे में बताया। डॉ आशा खरब ने सभी पूर्व छात्राओं का स्वागत किया। पूर्व छात्राओं ने भी अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम संयोजक डॉ कुसुम लता ने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से तथा विदेशों से भी छात्राओं ने भागीदारी की।