दोआबा कॉलेज में 9 दिसंबर को एल्यूमनी मीट- रीयूनीयन होगी

दोआबा कॉलेज में 9 दिसंबर को एल्यूमनी मीट- रीयूनीयन होगी
प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी जानकारी देते हुए। 

जालन्धर, 30 नवंबर, 2023: प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोआबा कॉलेज जालन्धर में एल्यूमनी मीट - रीयूनीयन-2023 का 9 दिसंबर, 2023 को कॉलेज में आयोजन किया जाएगा जिसमें पदमश्री विजय कुमार चोपड़ा- कॉलेज के पूर्व विद्यार्थी बतौर मुख्य मेहमान शामिल होंगें तथा चन्द्र मोहन-प्रधान आर्य शिक्षा मण्डल व कॉलेज प्रबन्धकर्तृ समिती समारौह की प्रधानगी करेंगे।  

प्रिं. डा. भंडारी ने बताया कि दोआबा कॉलेज की स्थापना सन् 1941 में हुई थी तथा पिछले 84 वर्षों से कॉलेज से पास हुए विद्यार्थियों को आपस में मिलने तथा अपने शिक्षण संस्थानों में बताई गई यादों को ताजा करने के लिए यह समागम जोर शोर से करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि  कॉलेज के बहुत सारे विद्यार्थियों ने शैक्षिणक, गैर शैक्षिणक खेल कूद, सिनेमा, रिसर्च व समाज सेवा आदि के क्षेत्रों में बहुत नाम कमाया है जिसमें लॉर्ड स्वराज पाल, अनुराग सिंह ठाकुर, यश चोपड़ा, श्री तजिन्द्र बिट्टू, मनोरंजन कालीया, सुशील कोहली, गुरप्रीत सिंह घुघी आदि मुख्य हैं।

डा. भंडारी ने बताया कि कॉलेज के पूर्व विद्यार्थी लॉर्ड स्वराज पाल ने हाल ही में कॉलेज कैम्पस में स्टूडैंट रिक्रिएशन सैंटर के निर्माण हेतु 20 लाख का दान किया है तथा कॉलेज के बहुत सारे पूर्व विद्यार्थी समय समय पर कॉलेज के विकास हेतु अपनी तरफ से स्वैछिक अनुदान प्रदान करते रहते हैं जोकि बड़े हर्ष की बात है।

उन्होंने कहा कि जो पूर्व विद्यार्थी जो इस समारोह में शामिल होना चाहते हैं वह अपनी रजिस्ट्रेशन कॉलेज की वैबसाईट 222.www.doabacollege.net में करवा सकते हैं तथा ज्यादा जानकारी के लिए डा. अविनाश चन्द्र (9814730650) तथा डा. सुरेश मागो (7986373843) से सम्पर्क कर सकते हैं।