पोस्टर मेकिंग में अमन व एकता ने मारी बाजी
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लालनाथ हिंदू कॉलेज में एंटी ड्रग जागरूकता प्रकोष्ठ और एनएसएस इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने कहा कि नशा विरोधी जागरूकता अभियान का उद्देश्य युवाओं को दवाओं के दुरुपयोग, खतरों और परिणामों के बारे में शिक्षित करना है।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ रजनी कुमारी और डॉ हर्षिता ने युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया। इस दौरान पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन और भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। पोस्टर मेकिंग में अमन खान व एकता प्रथम, राहुल व आकाश दूसरे तथा कीर्ति तीसरे स्थान पर रही। स्लोगन लेखन में मोहित प्रथम, तान्या व अंजू दूसरे तथा राघव व मंजु तीसरे स्थान पर रहे। उपस्थित जन को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई।