मोदी सरकार फसल का दाम किसानों के बैंक खातों में डालने को कटिबद्व पर स्वार्थी इसका विरोध कर रहे है : तरुण चुघ
कहा कैप्टन किसानों को फसल का सीधा भुगतान किसान के बैंक खातों में डालने के मोदी सरकार के फैसले का निहित स्वार्थो के कारण अडंगा डालने का कुत्सित प्रयास कर रही है
चण्डीगढ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामन्त्री तरूण चुघ ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की निन्दा करते हुये कहा की कांग्रेस पार्टी किसानों को उनकी फसल का सीधा भुगतान उनके बैंक खातों में डालने के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के फैसले का निहित स्वार्थो के कारण उसमें अडंगा डालने का कुत्सित प्रयास कर रही है।
चुघ ने कहा की भारत के किसानों को उनकी उपज का दाम उनके बैंक खाते में डालने के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने किसान आन्दोलन से पहले 2018 में इसकी घोषणा की दी थी। इस निर्णय से पहले सभी राज्य सरकारो की सहमति भी बन चुकी है।
चुघ ने कहा की इतने वर्षो के बाद भी पंजाब की कैप्टन सरकार ने किसानों की उपज का दाम उनको सीधे दिलाये जाने के लिये कोई कदम नही उठाया है।
चुघ ने कहा की इस सम्बन्ध में भारत सरकार के कैबीनेट मंत्री श्री पियुष गोयल के बार बार लिखे पत्रों पर भी कैप्टन सरकार ने कोई ध्यान न देकर भारत सरकार के फैसले को किसान विरोधियों के हित में लटकाने का काम किया है।
चुघ ने कहा इससे साबित होता है की कांग्रेस पार्टी की कैप्टन सरकार किसानों को उनकी उपज का पैसा सीधे बिना कमीशन के किसानों के खातों में डालने का राजनैतिक कारणो से विरोध कर रही है।
चुघ ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार भारत के किसानों को उनकी फसल का दाम उनके बैंक खातों में डालने को कटिबद्व है जबकि कांग्रेस पार्टी निहित स्वार्थ के कारण इसका विरोध कर रही है।