एमकेजेके में एनाटॉमी प्रदर्शनी आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा एनाटॉमी के मॉडल की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के एनाटॉमी मॉडल जैसे ब्रेन मॉडल, जॉइंट्स मॉडल, डाइजेस्टिव सिस्टम मॉडल, किडनी मॉडल और सर्कुलेटरी सिस्टम मॉडल सहित अन्य कई प्रकार के मॉडल तैयार किए। अधिकतर मॉडल कार्यात्मक शैली पर बनाए गए।
इस प्रदर्शनी का शुभारंभ प्राचार्या डॉ रश्मि लोहचब तथा ब्रिगेडियर एम.एस. हुड्डा ने किया। इस दौरान डॉ आशा खरब, डॉ उर्मिल राठी, प्रदर्शनी संयोजक डॉ मुकेश गोयत, डॉ कुसुम लता, डॉ रेखा, डॉ मनीषा हुड्डा सहित अन्य मौजूद रहे।