एमडीयू में "एनीमिया मुक्त, पोषण युक्त कैंपस" अभियान 7 अप्रैल से

रोहतक, गिरीश सैनी। विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में महर्षि दयानंद विवि 7 अप्रैल को "एनीमिया मुक्त, पोषण युक्त कैंपस" अभियान प्रारंभ करेगा। 7-8 अप्रैल को एनीमिया स्क्रीनिंग के लिए ब्लड टेस्टिंग विवि के गर्ल्स हॉस्टल्स तथा स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर एवं यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इस मेगा हेल्थ शिविर आयोजन के लिए कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अध्यक्षता में हुई महत्वपूर्ण बैठक में कुलपति ने कहा कि विवि 'हॉलिस्टिक हेल्थ' सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ संकल्प है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जागरूकता विशेष रूप से एनीमिया बारे जागरूकता को मिशन के रूप में यूनिवर्सिटी कार्य करेगा।
निदेशक, यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट आफ पब्लिक हेल्थ साइंसेज प्रो. मुनीष गर्ग ने इस दो दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता एवं एनीमिया स्क्रीनिंग कार्यक्रम बारे कार्ययोजना की विस्तृत प्रस्तुति दी।
इस बैठक में पं. बीडीएस यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ साइंसेज के डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ध्रुव चौधरी, आई.एम.ए. (रोहतक) की अध्यक्षा डॉ. आरती साहू, रजिस्ट्रार डॉ. कृष्णकांत, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, चीफ वार्डन (गर्ल्स) प्रो. सपना गर्ग, कार्यक्रम समन्वयिका (यूथ रेडक्रॉस) प्रो. अंजू धीमान, कार्यक्रम समन्वयिका (एनएसएस) डॉ. सविता राठी, अध्यक्ष (फार्मेसी विभाग) प्रो. दीपक कौशिक, निदेशक यूसीसी डॉ. जी.पी. सरोहा, चीफ कंसल्टेंट (आउटरीच) प्रो. राजकुमार, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस सुनील जागलान, डॉ. मोहन गिल, डॉ. विश्वजीत राठी, रेणु कंबोज, अनिल चहल, तपन प्रशांत, रमेश अहलावत, रोशन नरवाल, ए.एस. डांगी शामिल हुए।
इस बैठक में नेशनल हेल्थ मिशन (पंचकूला) से डॉ. वीरेंद्र यादव, डॉ. सुनिधि तथा रोहतक के सीएमओ डॉ. रमेश ऑनलाइन माध्यम से जुड़े। बैठक में स्वास्थ्य जागरूकता के लिए इस दो दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रो. ध्रुव चौधरी तथा डॉ. आरती साहू ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।