अनिल मल्होत्रा बने एमडीयू गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रधान
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू में सोमवार को हुए गैर शिक्षक कर्मचारी संघ चुनाव में कर्मचारी स्वाभिमान मंच पैनल के सिर विजय का ताज सजा। कर्मचारी स्वाभिमान मंच के अनिल मल्होत्रा प्रधान बने। उनके पैनल के ही धर्मेन्द्र शर्मा उप प्रधान, अजमेर सिंह महासचिव, दीपक सैनी सह सचिव तथा विजय पाल कोषाध्यक्ष चुने गए।
नवनिर्वाचित प्रधान अनिल मल्होत्रा ने प्रधान बनने पर एमडीयू कर्मियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के हकों की लड़ाई लड़ना और उनके मान-सम्मान को बनाए रखना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि वे एमडीयू के सभी कर्मियों के साथ एकजुट होकर उनके हकों के लिए काम करेंगे। इस दौरान पूर्व प्रधान राजकुमार शर्मा, कुलवंत मलिक समेत एमडीयू कर्मी मौजूद रहे।
प्रधान पद के लिए कुल 670 वोट पड़े, जिनमें से तीन वोट रद्द हुए। अनिल मल्होत्रा 314 वोट प्राप्त करते हुए विजयी रहे। विकास अहलावत गोल्डी 287 वोट लेकर दूसरे नंबर पर तथा राजेश सैनी 66 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे। उप प्रधान पद के लिए कुल 670 वोट पड़े, जिनमें से आठ वोट रद्द हुए। धर्मेन्द्र शर्मा 304 वोट प्राप्त करते हुए विजयी रहे। रविन्द्र लोहिया 283 वोट लेकर दूसरे नंबर पर तथा रविन्द्र कुमार पंवार 75 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे। महासचिव पद के लिए कुल 670 वोट पड़े, जिनमें से सात वोट रद्द हुए। अजमेर सिंह 309 वोट प्राप्त करते हुए विजयी मनीष कौशिक 247 वोट लेकर दूसरे नंबर पर तथा विवेक कुमार चौहान 107 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे। सह सचिव पद के लिए कुल 670 वोट पड़े, जिनमें से पांच वोट रद्द हुए। दीपक सैनी 326 वोट प्राप्त करते हुए विजयी रहे। रामबी राणा 244 वोट लेकर दूसरे नंबर पर तथा नितिन प्रकाश भटनागर 95 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे। कोषाध्यक्ष पद के लिए कुल 670 वोट पड़े, जिनमें से आठ वोट रद्द हुए। विजय पाल 280 वोट प्राप्त करते हुए विजयी रहे। राजवीर सिंह 250 वोट लेकर दूसरे नंबर पर तथा राज कंवर 132 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे।
कार्यकारी परिषद कैटेगरी दो में सुरेन्द्र सिंह 15 वोट प्राप्त करते हुए विजयी रहे और सुरेश कुमार 13 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे। कार्यकारी परिषद कैटेगरी एक से राजेन्द्र प्रसाद, विजेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, संजय देसवाल, विनोद कुमार बृजपाल शर्मा तथा जगदीप कुमार, कैटेगरी चार से जगदीश, कैटेगरी पांच से प्रवीन कुमार, कैटेगरी छह से भूदत्त, कैटेगरी सात से सुभाष चंद्र, कैटेगरी आठ से नयनी तथा कैटेगरी नो से देवेन्द्र सर्वसम्मति से चुने गए। रिटर्निंग ऑफिसर प्रो. राहुल ऋषि ने चुनाव परिणामों की घोषणा की। एआरओ उप कुलसचिव सतीश जैन, एपीओ अधीक्षक रमेश कुमार, राकेश जैन, श्याम सुंदर शर्मा, नरेश कुमार समेत अन्य कर्मियों ने चुनाव संपन्न करवाने में सहयोग दिया। मुख्य चुनाव अधिकारी सुरेश पाल राठी, उप चुनाव अधिकारी खैराती लाल तथा सहायक चुनाव अधिकारी सुनील दहिया की देखरेख में यह चुनाव संपन्न हुआ। मुख्य चुनाव अधिकारी सुरेश पाल राठी ने बताया कि चुनाव पूरी निष्पक्षता के साथ संपन्न करवाया गया। उन्होंने इस शांतिपूर्वक चुनाव के संपन्न होने पर सहयोग के लिए सभी चुनावी उम्मीदवारों एवं एमडीयू कर्मियों का आभार जताया।